Top 10 best shayri 2019
(1)
किताबो में जो अफ़ज़ल हे उसे कुरआन कहते है
उतारा जिसने उसे रहमान कहते है
बसा ले अपने सीने में जो इस के तिस पारो को
जमाना उसे हाफ़िज़ कुरआन कहते है।
(2)
ठिकाना कब्र हे , इबादत कुछ तो कर
अय मुसलमान
रिवायत हे की खली हाथ
किसी के घर जाया नहीं करते !
(3)
दुआ मांग लिया कर तू दवा से पहले
कोई नहीं देता शिफा खुदा से पहले!
(4)
जिंदगी एसी जियो के कोई हँसे तो
आपकी वजह से हँसे,आप पर ना हँसे!
और
कोई रोये तो आप के लिए रोये,
आप की वजह से ना रोये!
(5)
खुद को किस्मत का सुल्तान बना लो
खेल में जित में अपनी पहचान बनालो!
यक़ीनन कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी
बस नमाज़ को अपनी जान बनालो!
GIFT FOR YOU CLICK BELOW
(6)
हर शाईरी जमीन के सीने में रह गई
और जन्नत कनीज बन के मदीने में रह गई!
फूलो का हुस्न मिल गया हज़रत युसूफ को
और खुशबु मेरे नबी के पसीने में रह गई।
(7)
इबादत से दिल को आबाद करना
गुनाहों से दिल को न बरबाद करना !
हमारी बस इतनी गुजारिश है
तुम दुआओ में हम को भी याद रखना!
(8)
हर सवाल का जवाब कुरआन में है,
जिंदगी का हर हिसाब कुरआन में है!
अय मुसलमान ! कुरआन खोलकर देख
तेरे हर दर्द की दवा कुरआन में हैं।
(9)
माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हम से एहतिराम क्या होगा!
जिस के पैरों के नीचे जन्नत है
उस के सर का मक़ाम क्या होगा?
(10)
दुनिया की किताबो में कुरआन चमकता है
कुरआन में अल्लाह का फरमान चमकता है!
जो बना ले आदत कुरआन की तिलावत की
अल्लाह की नजरों में वो इंसान चमकता है!
![]() |
Top 10 best shayri 2019 |
(1)
किताबो में जो अफ़ज़ल हे उसे कुरआन कहते है
उतारा जिसने उसे रहमान कहते है
बसा ले अपने सीने में जो इस के तिस पारो को
जमाना उसे हाफ़िज़ कुरआन कहते है।
(2)
ठिकाना कब्र हे , इबादत कुछ तो कर
अय मुसलमान
रिवायत हे की खली हाथ
किसी के घर जाया नहीं करते !
(3)
दुआ मांग लिया कर तू दवा से पहले
कोई नहीं देता शिफा खुदा से पहले!
(4)
जिंदगी एसी जियो के कोई हँसे तो
आपकी वजह से हँसे,आप पर ना हँसे!
और
कोई रोये तो आप के लिए रोये,
आप की वजह से ना रोये!
(5)
खुद को किस्मत का सुल्तान बना लो
खेल में जित में अपनी पहचान बनालो!
यक़ीनन कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी
बस नमाज़ को अपनी जान बनालो!
GIFT FOR YOU CLICK BELOW
(6)
हर शाईरी जमीन के सीने में रह गई
और जन्नत कनीज बन के मदीने में रह गई!
फूलो का हुस्न मिल गया हज़रत युसूफ को
और खुशबु मेरे नबी के पसीने में रह गई।
(7)
इबादत से दिल को आबाद करना
गुनाहों से दिल को न बरबाद करना !
हमारी बस इतनी गुजारिश है
तुम दुआओ में हम को भी याद रखना!
(8)
हर सवाल का जवाब कुरआन में है,
जिंदगी का हर हिसाब कुरआन में है!
अय मुसलमान ! कुरआन खोलकर देख
तेरे हर दर्द की दवा कुरआन में हैं।
(9)
माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हम से एहतिराम क्या होगा!
जिस के पैरों के नीचे जन्नत है
उस के सर का मक़ाम क्या होगा?
(10)
दुनिया की किताबो में कुरआन चमकता है
कुरआन में अल्लाह का फरमान चमकता है!
जो बना ले आदत कुरआन की तिलावत की
अल्लाह की नजरों में वो इंसान चमकता है!
No comments:
Post a comment